मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर–मोरना मार्ग पर भोपा थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में भैंसे की मौत हो गई, जबकि बग्गी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब कार्तिक गंगा स्नान से लौट रही एक भैंसा बग्गी की टक्कर सामने से आ रही रोडवेज बस से हो गई।
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता बहुत कम थी। प्रतिबंध के बावजूद कई भैंसा बग्गियां शुक्रताल से लौट रही थीं। इसी दौरान एक भैंसा बग्गी ने आगे निकलने की जल्दबाज़ी में अपनी लेन छोड़ दी और सामने से आ रही रोडवेज बस से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
हादसे में बग्गी में जुते भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बरूकी गांव निवासी अंकित के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
अंकित के पिता जगत सिंह ने बताया कि उनका बेटा अपने चचेरे भाई अंकुर के साथ बुधवार रात कार्तिक स्नान करके घर लौट रहा था। उन्होंने भोपा थाने में तहरीर देकर इस घटना की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। “मामले से संबंधित वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाए जा रहे हैं। जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा। पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर साल लाखों श्रद्धालु शुक्रताल में गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। रात के समय कोहरा और वाहनों की लापरवाही अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनते हैं।