मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर ग्रांड प्लाजा मॉल के पास सोमवार दोपहर बाद एक साहसी महिला ने मोबाइल छीनकर भाग रहे एक बदमाश को मौके पर दबोच लिया। बाइक सवार तीन बदमाशों में से एक को भीड़ ने पकड़कर पिटाई कर दी। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर बाद भोपा रोड पर एक महिला से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। बदमाश बाइक पर सवार थे और वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में थे। लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया, जो अपने साथियों की बाइक पर नहीं चढ़ पाया।

महिला की हिम्मत देख मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने पकड़े गए बदमाश को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। महिला ने भी उसकी जमकर पिटाई की। लोगों ने उसे सबक सिखाने के लिए लात-घूंसे बरसाए।