भोपा। गंग नहर पुल की दीवार पर धार्मिक संदेश लिखने को लेकर सोमवार को भोपा में हंगामा खड़ा हो गया। बताया गया कि एक व्यक्ति पुल की दीवार पर इस्लाम धर्म के प्रचार से जुड़ा संदेश लिख रहा था। यह देखकर मौके से गुजर रहे हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता नाराज हो गए और विरोध जताने लगे। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामे की स्थिति बन गई।
सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान भोपा निवासी चांद मियां के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह लंबे समय से सरकारी और निजी इमारतों की दीवारों पर धार्मिक संदेश लिखता आ रहा है, जिससे लोगों में असंतोष फैलने की आशंका बनी रहती है।
इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष योगेंद्र तोमर ने पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांति भंग की आशंका में कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है।
भोपा क्षेत्राधिकारी देवव्रत वाजपेयी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चांद मियां मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होता है। पहले भी वह इस तरह की हरकतें कर चुका है। पुलिस ने दीवार पर लिखे संदेश को मिटवाकर दोबारा पेंट करवा दिया है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह सामान्य बनी हुई है।