मुजफ्फरनगर। शनिवार को हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में हताहत हुए परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कई संवेदनशील मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की।

साध्वी प्राची ने कहा कि आज़ादी के समय सरदार पटेल को सबसे अधिक समर्थन मिला था, फिर भी जवाहरलाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने मदरसों में कथित ‘लव जिहाद’ की गतिविधियों पर चिंता जताई और जहांगीर बाबा प्रकरण का हवाला देते हुए कुछ लोगों पर धर्मांतरण और आतंकवाद बढ़ाने का आरोप लगाया।

साध्वी प्राची ने शिव मूर्ति मंदिर में वैष्णो देवी हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इस समय पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करना प्राथमिकता होनी चाहिए। अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी देश और विदेश दोनों स्तर पर चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना कर रहे हैं।