मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक दोस्ती ने एक महिला की ज़िंदगी में तूफ़ान ला दिया। जनपद की एक विधवा महिला का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। महिला ने अपने बयान में एक युवक पर झूठी पहचान बनाकर धोखा देने, नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला के अनुसार, करीब तीन वर्ष पहले उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर ‘समीर शर्मा’ नाम के एक युवक से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं। जब रिश्ता शादी तक पहुंचा, तो महिला को पता चला कि वह व्यक्ति दरअसल हाजी नौशाद है, जो विवाहित है और दो बच्चों का पिता है।
महिला का कहना है कि सच्चाई सामने आने पर उसने संबंध खत्म कर दिए, लेकिन आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया। वहीं, मुलाकात के दौरान नौशाद ने कथित रूप से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिए। इन वीडियो के ज़रिए वह लगातार महिला को धमकाता और शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता का आरोप है कि अब नौशाद और उसकी पत्नी दोनों उस पर धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव बना रहे थे। जब पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी बात सार्वजनिक की।
महिला ने पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी दी है, जिसमें आरोपी को उसके साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।
स्वामी यशवीर महाराज की चेतावनी के बाद एक्शन में आई पुलिस
वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी यशवीर जी महाराज ने मामले में सख्त रुख अपनाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे हिंदू समाज के साथ आरोपी के घर के बाहर धरना देंगे।
स्वामी यशवीर ने कहा कि “एक हिंदू विधवा महिला को झूठी पहचान बनाकर फंसाना और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज के लिए भी खतरा है।”
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी हाजी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि “मामले की गहन जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।”