खरड़। किसान इंटर कॉलेज खरड़ में रविवार को एक श्रद्धांजलि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने की। कार्यक्रम में दिवंगत सत्यपाल सिंह मलिक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

गोष्ठी में खरड़, कुरावा, फुगाना, खेड़ा मस्तान, डूंगर, किवाना, सरनावलीं, करौदा महाजन, लिसाढ, गढ़मलपूर, शागड़ी सहित आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

उपस्थित लोगों ने उनके योगदान और व्यक्तित्व को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।