मुजफ्फरनगर। जानसठ के एसडीएम राजकुमार भारती ने नायाब तहसीलदार अजय कुमार के साथ मीरापुर कस्बे में घर-घर जाकर एसआईआर फार्म भरने का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों को फार्म भरने की प्रक्रिया और इसकी महत्वता के बारे में जानकारी दी और समय पर इसे पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
एसडीएम ने बताया कि एसआईआर फार्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है और नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने अभियान के दौरान नगर पंचायत कार्यालय में भी लेखपालों, सुपरवाइजरों और बीएलओ को दिशा-निर्देश देते हुए सुनिश्चित किया कि फार्म भरने की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो।
इस पहल का उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं और प्रक्रियाओं से जोड़ना और उन्हें समय पर जरूरी कागजात जमा करने में मदद करना है।