तितावी। कस्बा सिसौली की ओर से लालू खेड़ी बस स्टैंड पर आज एक विशाल भंडारा एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर गौरव टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद अपनी सेवा भावना के लिए जाना जाता है। जिले के विभिन्न मार्गों से कावड़ लेकर आने वाले यात्रियों की सेवा के लिए स्थानीय लोग हमेशा तत्पर रहते हैं। लाखों कावड़िए इस क्षेत्र से होकर गुजरते हैं और सभी के भोजन और ठहरने की व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा की जाती है, जो वास्तव में एक मिसाल है।

शिविर के संचालक और सिसौली व्यापार मंडल के महामंत्री मुकुल मित्तल ने बताया कि इस शिविर में शुद्ध भोजन, रहने की सुविधा और चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से निशुल्क प्रदान की गई हैं। यह भंडारा पूरी सिसौली पंचायत की ओर से आयोजित किया गया है, जिसमें कई दर्जन स्थानीय लोग कावड़ियों की सेवा में जुटे हुए हैं।