मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शनिवार को मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सात सफाईकर्मी और कुछ माली ड्यूटी से गायब मिले, जिस पर चेयरपर्सन ने नाराज़गी जाहिर करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पार्क की सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्य और रखरखाव की स्थिति की समीक्षा की गई। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं वाटिका प्रभारी डॉ. अजय प्रताप शाही को निर्देशित किया गया कि सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लिया जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए।
चार सेक्टरों में बंटेगा कम्पनी बाग
चेयरपर्सन ने कम्पनी बाग की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए उसे चार सेक्टरों में विभाजित करने का निर्णय लिया। प्रत्येक सेक्टर में चार सफाईकर्मी और चार माली तैनात किए जाएंगे, जिन्हें अपने-अपने क्षेत्र की पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बाग में सफाई, पार्कों की देखभाल और ओपन जिम जैसी सुविधाओं की नियमित निगरानी की जाए।
आसपास की कॉलोनियों पर भी होगी निगरानी
चेयरपर्सन ने बाग में कूड़ा डालने वाले आसपास के रहवासियों की पहचान कर उनके खिलाफ जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को संबंधित लोगों के चालान करने का आदेश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक उमेश मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नेता विकल्प जैन, सभासद मनोज वर्मा, नवनीत गुप्ता, मोहित मलिक, सतीश कुकरेजा, ललित कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग एवं नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।