मुजफ्फरनगर। शहर के व्यस्ततम मीनाक्षी चौक के समीप खालापार मैन रोड पर बीते दिनों सड़क धंसने की घटना के बाद आखिरकार जलकल विभाग की टीम को दो दिन की मशक्कत के बाद सीवर लाइन में लीकेज का स्थान मिल गया है। विभाग द्वारा लीकेज की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब नगर पालिका का निर्माण विभाग सड़क की मरम्मत की प्रक्रिया में जुटेगा।

घटना शुक्रवार को सामने आई थी, जब सड़क अचानक धंस गई थी और वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया था। सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन कई राहगीर बाल-बाल बच गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने तत्काल संज्ञान लिया और मार्ग को बैरिकेडिंग कर बंद करा दिया गया।

जलकल विभाग की टीम ने दो दिनों तक लगातार प्रयास करते हुए लीकेज की पहचान की। इसके बाद गाजियाबाद से विशेषज्ञ तकनीकी टीम को बुलवाया गया, साथ ही 900 एमएम का विशेष पाइप भी मंगवाया गया जिसे क्षतिग्रस्त सीवर लाइन में लगाया गया है। अब मार्ग पर केवल सड़क मरम्मत का कार्य शेष है, जिसके पूर्ण होते ही मार्ग को पुनः खोल दिया जाएगा।

ईओ नगर पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि “सीवर लाइन में लीकेज की मरम्मत जलकल विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। अब निर्माण विभाग द्वारा सड़क सुधार कार्य कराया जाएगा। जल्द ही मार्ग को सामान्य यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।”