मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से गांजा लाकर हरियाणा में सप्लाई करने जा रहे तीन तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से एक कार और करीब 21 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी बाज़ार कीमत लगभग छह लाख रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्त में आए तीनों आरोपी लंबे समय से हरियाणा और पश्चिमी यूपी के जिलों में नशे की खेप पहुंचाने का काम कर रहे थे।
थाना प्रभारी मोहित चौधरी के अनुसार पुलिस टीम कुटबा नहर के पास नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिंचाई विभाग के पुराने खंडहर के समीप खड़ी एक संदिग्ध कार पर पुलिस की नज़र पड़ी। संदेह होने पर पुलिस जैसे ही कार की ओर बढ़ी, वहां मौजूद तीन युवक भागने लगे। घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलशाद निवासी मोहल्ला कस्सावान थाना शाहपुर, वहीं लिल्ला उर्फ लाड्डी और जसमेर सिंह उर्फ गोल्डी निवासी कैथल सदर, कैथल (हरियाणा) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान कार से लगभग 21 किलो गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर हरियाणा और यूपी में सप्लाई करते हैं। सोमवार को भी वे इसी खेप को हरियाणा पहुंचाने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।