मुजफ्फरनगर। कस्बे के मुख्य बाजार में तीन दिन पूर्व हुए विस्फोट के बाद अब पुलिस ने घटनास्थल पर लगी सील और बेरिकेड हटाकर क्षेत्र को सामान्य रूप से खोल दिया है। फिलहाल, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम विस्फोट से जुड़ी रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले शाहपुर बाजार की दो आभूषण दुकानों और एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक धमाका हो गया था, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। हालांकि, अभी तक इस विस्फोट के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। इस अनिश्चितता को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है और वे मामले का शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग कर रहे हैं।
विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस ने क्षेत्र को सील कर जांच शुरू की थी। अब तीन दिन बाद सुरक्षा घेरे को हटाकर पुलिस ने सामान्य स्थिति बहाल कर दी है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक विस्फोट के कारणों का खुलासा नहीं होता, तब तक असुरक्षा की भावना बनी रहेगी। एफएसएल टीम द्वारा विस्तृत जांच रिपोर्ट जल्द सौंपे जाने की संभावना है।