मुजफ्फरनगर। विजयदशमी के अवसर पर शिवसेना और क्रांतिसेना ने शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में पारंपरिक शस्त्र पूजन का आयोजन किया। मुजफ्फरनगर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले हवन और पूजन-अर्चन किया गया, जिसके बाद तलवार, त्रिशूल और अन्य शस्त्रों का विधिवत पूजन मंत्रों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं के महत्व पर जोर दिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ललित मोहन शर्मा ने कहा कि समाज में जातिवाद और राजनीतिक प्रलोभनों के बढ़ते प्रभाव से विखंडन हो रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बेरोजगारी, सरकारी भ्रष्टाचार और नशे के कारोबार जैसे मुद्दों पर ध्यान दें और समाज में एकजुटता बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।
महासचिव संजीव शंकर, वरिष्ठ नेता प्रमोद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, शिवसेना जिला प्रमुख बित्तू सिखेड़ा, क्रांतिसेना जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी समेत कई नेताओं ने भगवान श्रीराम के आदर्शों का स्मरण कर युवाओं को नैतिकता और समाज सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में नरेंद्र ठाकुर, उज्ज्वल पंडित, राजन वर्मा, भवन मिश्रा, राजेंद्र तायल, बृजपाल कश्यप, सहेंद्र कश्यप, योगेंद्र बिहारी, मंगतराम सोनकर, राकेश सोनकर, रामाशंकर यादव, सुमन प्रजापति, अभिषेक शर्मा, निकुंज चौहान, विवान चौधरी, बाबूराम, संजय गुप्ता, हैम कुमार कश्यप, गौरव शर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, शशि कुमार, बबलू ठाकुर, कपिल कश्यप, ललित रूहेला, पिंकु कश्यप, अरविंद कौशिक, प्रदीप जैन, रोहित धीमन, दीपक धीमन, जंगी सौदाई, अभिजीत खुराना, राकेश धीमान, राखी प्रजापति, मोनिका प्रजापति, अनोखी दुबे, प्रभा, सविता, अभिषेक विकास चौहान, बबलू कुमार, तुषार ठाकुर, शिवम कुमार, मनोज कुमार और सतेंद्र समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
पार्टी कार्यालय ने बताया कि इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां समुदाय में भाईचारा और एकता को बढ़ावा देती हैं। आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय मुद्दों पर चर्चा और समाधान पर जोर दिया जाएगा।