मुजफ्फरनगर। शेखपुरा गांव में एक पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट और बाइक में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

गांव निवासी ललिता ने तहरीर में बताया कि 26 जुलाई को उसकी बहन और जीजा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो जीजा नीरज ने गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की।

पीड़िता का कहना है कि घटना की जानकारी उसने अपने मंगेतर को दी, जो मौके पर पहुंचा। वहां पर मंगेतर के साथ भी अभद्रता और मारपीट की गई। आरोप है कि आरोपियों ने मंगेतर की बाइक में तोड़फोड़ की और धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद नीरज उर्फ फौजी, शुभम, सुमित और अमन के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।