मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति की ओर से नई मंडी स्थित रामलीला भवन में आयोजित श्री श्याम वंदना महोत्सव में श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में बिहार के समस्तीपुर से आईं भजन गायिका रेशमी शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। उनके भजनों पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे। दिल्ली के भजन गायक अनुराग मित्तल ने भी भजन पेश कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
भजन संध्या का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, अरुण गर्ग, मोहित बंसल और संजय मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा। श्रीकृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठाए हुए प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालु पंक्तिबद्ध नजर आए।
नरेश पुनीया म्यूजिकल ग्रुप ने भजनों की संगत दी। कार्यक्रम में शामली, बुढ़ाना, गंगोह, खतौली, मेरठ, रुड़की और कैराना सहित कई क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा सहित कई गणमान्य लोग और समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।