मुजफ्फरनगर। गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विकास भवन के सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की। बैठक में डीएम ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 40 प्रतिशत मतदाताओं के फार्म अपलोड हो चुके हैं, जबकि करीब 10 प्रतिशत फार्म पूरी तरह से भरे जा चुके हैं और उन्हें अपलोड किया जा रहा है।
डीएम ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे बीएलओ के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाने में मदद करें। जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण चार नवंबर से चल रहा है और 1982 बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का कार्य कर रहे हैं।
डीएम ने बताया कि जिले में लगभग 21.12 लाख मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है। गुरुवार तक 8.45 लाख मतदाताओं के फार्म अपलोड किए जा चुके हैं। इसके साथ ही करीब 20 प्रतिशत मतदाता अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाए हैं, जिनमें कुछ शादी, विवाह या अन्य कारणों से जिले से बाहर हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे जल्द से जल्द गणना प्रपत्र भरकर संबंधित बीएलओ को सौंपें, ताकि उनका डेटा अपडेट किया जा सके।
सीडीओ कमल किशोर देशभूषण कंडारकर ने भी अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और बताया कि जिले में बीएलओ पूरी मेहनत और समर्पण के साथ काम कर रहे हैं।