मुज़फ्फरनगर। पावर कॉरपोरेशन मेरठ की एमडी ने निर्देश जारी किए हैं कि विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के आवासों पर भी अनिवार्य रूप से स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इन आदेशों की अवहेलना की गई तो संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। अब तक लगभग 35 हज़ार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास पर अब भी पुराने मीटरों से बिजली की खपत का आकलन किया जा रहा है।

जिले के अधिकतर पावर हाउसों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो चुका है। अब यह कार्य आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों और संस्थानों की ओर भी बढ़ाया जा रहा है। विभाग के अनुसार लगभग 1400 सरकारी भवनों और कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है। इसके साथ ही शासकीय स्कूलों में भी स्मार्ट मीटर लगवाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को पारदर्शी बिलिंग मिलेगी और विभागीय कार्यप्रणाली भी और अधिक तकनीकी रूप से सक्षम होगी। उन्होंने कहा, “जनपद में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। एमडी के निर्देशानुसार अब विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी अपने आवासों पर स्मार्ट मीटर लगवाएं, यह अनिवार्य है।”