मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सपा सांसद हरेंद्र मलिक को लोकसभा आश्वासन समिति का सभापति नामित किए जाने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस नियुक्ति के बाद बुधवार को दिल्ली से मुजफ्फरनगर पहुंचे सांसद हरेंद्र मलिक का सपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों ने भव्य स्वागत किया।
हरेंद्र मलिक सबसे पहले मुजफ्फरनगर के महावीर चौक पर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे, जहां उनका फूल-मालाओं से जोरदार अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो भरोसा जताया है और जो महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है, उसे वह पूरी निष्ठा और लगन से निभाएंगे। उन्होंने कहा, 'यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं इसे बेहतर तरीके से पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा।'
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, इलम सिंह गुर्जर, आशीष त्यागी, विकल गोल्डी और महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। इन नेताओं ने सांसद हरेंद्र मलिक को बधाई दी और उनके नेतृत्व में पार्टी को और मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
हरेंद्र मलिक की इस नई जिम्मेदारी को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। स्वागत समारोह के दौरान कार्यालय परिसर में जश्न का माहौल रहा और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।