मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक को शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया। वे बरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पुलिस ने आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सांसद के काफिले को रोके जाने के बाद मौके पर कुछ देर के लिए हल्का तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि अधिकारियों के हस्तक्षेप से हालात नियंत्रित कर लिए गए।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई केवल एहतियातन और सुरक्षा कारणों से की गई। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जनप्रतिनिधि की आवाज़ को दबाने की कोशिश की है।