मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती बड़े सम्मान और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प भी दोहराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक जीवन संघर्ष, जनसेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित रहा। चरथावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंकज मलिक, पूर्व सांसद कादिर राणा, सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा और महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी समेत कई नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक सफर और उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा तानाशाही प्रवृत्तियों का विरोध किया और जनता के हक के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी।
नेताओं ने उनके जन्मदिन पर यह संकल्प दोहराया कि पार्टी कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा और समाजवादी मूल्यों को मजबूत करने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। श्रद्धांजलि देने वालों में सपा राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद अली अब्बास काज़मी, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, विनय पाल, नौशाद अली, श्यामलाल बच्ची सैनी, धनवीर कश्यप, तहसीन मंसूरी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।