मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल चौराहे पर रविवार रात तेज रफ्तार कार रोकना एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। कार सवार चार युवकों ने रोकने पर पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर उसमें फंसी एक महिला और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम सिख समाज की ओर से नगर कीर्तन निकाला जा रहा था, जिसके चलते अंसारी रोड से लेकर शिव चौक तक यातायात नियंत्रित किया गया था। इसी बीच एक कार चालक गलत दिशा से तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी जामिन अली ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की और उसकी फोटो खींच ली।
इस बात से भड़ककर कार में सवार युवकों ने जामिन अली पर हमला कर दिया। हाथापाई के दौरान पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई। पास में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो आरोपी गाड़ी को लॉक कर भाग निकले।
घटना के समय गाड़ी में एक महिला और बच्ची भी मौजूद थीं। जब पुलिस ने देखा कि गाड़ी बंद है और भीतर से कोई आवाज नहीं आ रही, तो शीशा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही हैं।
पुलिस के अनुसार, चारों युवक मुजफ्फरनगर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और वापसी के दौरान यह घटना हुई। सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।