मुजफ्फरनगर। ज़ेवियर्स ग्लोबल स्कूल, रहकड़ा की महिला शिक्षक और कुछ चुनिंदा छात्र-छात्राओं ने हाल ही में नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का दौरा किया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस अवसर ने बच्चों के चेहरे पर उल्लास और गर्व की चमक पैदा कर दी, जो उनके लिए जीवनभर यादगार बन गया।
प्रधानाचार्या मोनिका चौधरी, उप-प्रधानाचार्य क्षमा चौधरी और चार चयनित छात्र-छात्रा—शौर्य राज तोमर, काशिश, तन्वी वालिया और अरमनजोत सिंह—ने राष्ट्रपति महोदया को एक विशेष हस्तनिर्मित पेंटिंग भेंट की, जिसमें 'भारत की विविधता में एकता' का संदेश अंकित था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बच्चों की प्रतिभा और प्रयास की सराहना करते हुए पेंटिंग को बड़े स्नेह और सम्मान के साथ स्वीकार किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके भविष्य के लक्ष्य, शैक्षणिक रुचियां, करियर आकांक्षाएं और देश के प्रति विचारों के बारे में बातचीत की।
राष्ट्रपति महोदया की सरलता और प्रेरणादायक शब्दों ने बच्चों का मन मोह लिया और उन्हें नई ऊर्जा व उत्साह प्रदान किया। इस अवसर पर बच्चों को राष्ट्रपति महोदया की ओर से स्नेहवश उपहार भी दिए गए, जिससे उनका उत्साह और गर्व और भी बढ़ गया।
छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने इस मौके को बेहद विशेष बताया और कहा कि राष्ट्रपति से मिलने का अनुभव उन्हें आत्मविश्वास, प्रेरणा और देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना से भर देगा।