मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी से पहले ही ऊर्जा निगम जर्जर तार बदलने के साथ ही बिजली घर और ट्रासंफार्मर क्षमता वृद्धि में जुटा है। इसके मद्देनजर सोमवार को जनपद के 20 बिजली घरों की आपूर्ति घंटों बाधित कर जर्जर तारों को बदला गया। इस दौरान लोगोंं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके लिए ऊर्जा निगम की ओर से पहले ही सूचना जारी करते हुए आपूर्ति बाधित रहने का शेड्यूल जारी कर दिया गया था।
ऊर्जा निगम बिजनेस प्लान और आरडीएसएस योजना के तहत 100 करोड़ से अधिक के बजट में जनपद में जर्जर विद्युत तारों को बदलने के साथ ही नए बिजली घरों की स्थापना और उनकी क्षमता वृद्धि में जुटा है।
मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को शहर और आसपास क्षेत्र के करीब 20 बिजली घरों से अलग-अलग समय शट डाउन लेकर मरम्मत का कार्य कराया गया। बताया कि उप खंड जानसठ रोड, ट्रासंपोर्ट नगर के अलग-अलग फीडर, सिद्धबली, रुड़की रोड और सुजड़ू के अलग-अलग फीडर को दो से छह घंटे तक बंद रखा गया।