मुजफ्फरनगर/शाहपुर। सोरम में 16 नवंबर से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय सर्वखाप महापंचायत की तैयारियों को लेकर रसूलपुर जाटान में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बालियान खाप के चौधरी और भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सभी बिरादरियों से अपील की कि आयोजन में पूरी ताकत और सहयोग दें। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर से आने वाले खाप चौधरियों, बुद्धिजीवियों और समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
रसूलपुर जाटान में टिकैत ने उपस्थित लोगों से कहा कि बालियान खाप के सभी लोग जाति, धर्म और राजनीतिक विचारधारा को भुलाकर महापंचायत की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तीन दिन अपने दैनिक काम-काज से समय निकालकर पंचायत में भाग लेकर बाहर से आए अतिथियों और समाज के अन्य लोगों का सम्मान करें। टिकैत ने स्पष्ट किया कि सोरम की महापंचायत हमेशा की तरह अराजनैतिक होगी और सभी को राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर शामिल होना चाहिए।
सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने बताया कि पंचायत में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के साथ ही समाज हित के ठोस निर्णय लिए जाएंगे। प्रत्येक गांव से 10-10 वालंटियरों की टीम बनाई जाएगी जो आयोजन के विभिन्न कार्यों की देखरेख करेगी।
पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह और पूर्व मंत्री सुधीर बालियान ने कहा कि युवाओं को खाप व्यवस्था और पंचायत के महत्व की जानकारी दी जाएगी। इससे जातीय तनाव कम होंगे और सर्व समाज को एकजुट करने में मदद मिलेगी। बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मसिंह और संचालन विजेंद्र बालियान ने किया। बैठक में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, ओमपाल सिंह मलिक, वीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र प्रधान, नरेश बालियान और सलीम चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने विचार साझा किए।