मुजफ्फरनगर। कजाकिस्तान के अस्ताना शहर में आयोजित ग्रेपलिंग विश्व कप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए खतौली क्षेत्र के ग्राम भैंसी की बेटी तनु रानी वाल्मीकि ने 90 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। इस उपलब्धि से न सिर्फ जनपद बल्कि देश का भी मान बढ़ा है।
रविवार को जब तनु रानी गांव भैंसी पहुंचीं तो वाल्मीकि समाज सहित ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर तनु के माता-पिता चेतन वाल्मीकि और बबीता को भी सम्मानित किया गया। समाज के लोगों ने उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट कर और माल्यार्पण कर सराहा।
समारोह में वक्ताओं ने तनु की उपलब्धि को ग्रामीण परिवेश से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराने वाला प्रेरणादायक उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि तनु की इस सफलता से क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का संबल मिलेगा।
अभिनंदन समारोह में मनोज सौदाई एडवोकेट, पूर्व प्रधान रविंद्र बेनिवाल, मनुप्रिय मजदूर, संजीव गहलौत, शैलेन्द्र वाल्मीकि, प्रेम प्रकाश सुधा, पप्पन कागड़ा, बंटी गहलौत, जयंती खैरवाल, सोनू लोहरे, अजय लोहरे, दीपक पार्चा और विशाल गंगधाड़ी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।