चरथावल। गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सदर तहसील क्षेत्र के 20 माध्यमिक विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया।
अंडर-19 बालक वर्ग में केके इंटर कॉलेज बघरा ने खिताब जीता, जबकि अंडर-17 वर्ग में जेजे इंटर कॉलेज बसेड़ा की टीम विजेता बनी। अंडर-14 वर्ग में किसान इंटर कॉलेज अलीपुर खेड़ी की टीम ने बाजी मारी।
शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग और प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने किया। इस आयोजन में जिला क्रीड़ा सचिव सत्यकाम तोमर, डॉ. राहुल कुशवाहा सहित कई शिक्षकों और खेलप्रेमियों का सहयोग रहा। निर्णायक मंडल में अंकित आर्य व रवि राणा और चयनकर्ता के रूप में उत्तराखंड पुलिस के दिनेश मलिक मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के संयोजक शारीरिक शिक्षक समीर चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। चयनित खिलाड़ी आगामी 16 सितंबर को जनपदीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।