मुजफ्फरनगर। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर पांच दिवसीय गंगा स्नान मेले का शुभारंभ शनिवार शाम गंगा पूजन और भव्य महाआरती के साथ हुआ। इस मौके पर साधु-संतों, समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने एक साथ गंगा मैया की आरती उतारी और तीर्थनगरी में आध्यात्मिक वातावरण छा गया।
मेले के उद्घाटन अवसर पर शुकदेव आश्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन और यज्ञ का आयोजन हुआ। भक्तों ने मां गंगा को पुष्प, दूध, घी, शहद, फल और जल अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, डीएम उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय वर्मा, सांसद चंदन चौहान, विधायक मिथलेश पाल, एमएलसी वंदना वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी सहित प्रशासन और समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
आयोजन में साधु-संतों का विशेष सम्मान किया गया। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज, स्वामी विष्णु आचार्य, चंद्रमा ब्रह्मचारी, कृपालदास महाराज, गुरु गोर्धनदास महाराज, अचल कृष्ण शास्त्री, प्रेम शंकर मिश्रा, गीतानंद महाराज और ओम दत्त आर्य जैसे संतों ने गंगा आरती में भाग लेकर भक्तों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के ऋषिकेश से आए पंडितों द्वारा संपन्न की गई भव्य महाआरती रही। पंडित सुदीप नौटियाल, अनुज सेमवाल, तरुण भट्ट, श्रेय पतंग, संजय भट्ट, हिमांशु चमोली, आरुष ममगाई, ओमकार नौटियाल, अभिषेक तिवारी, अक्षत तिवारी, अमित कोठियाल और प्रणव तिवारी ने सामूहिक रूप से मां गंगा की आरती उतारकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
गंगा तट पर दीपों की ज्योति और मंत्रोच्चार से गूंजती तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान का पुण्य लाभ लिया।