मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना क्षेत्र के खेड़ी गनी गांव में रविवार सुबह एक आम के बाग में शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान कृष्णा कश्यप (50 वर्ष) निवासी मोहम्मदपुर के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिनों से लापता थे।
घटना की जानकारी मिलते ही फुगाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और आवश्यक साक्ष्य जुटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, कृष्णा कश्यप पशु खरीदने-बेचने का काम करते थे। तीन दिन पहले वे दोपहर में खाना खाने के बाद घर से निकले थे, लेकिन शाम तक लौटे नहीं। परिवार ने रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में काफी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह गांव के प्रधान ऋषिपाल के आम के बाग में ग्रामीणों ने पेड़ से लटका शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रेखा ने बताया कि उनके सात बेटियां और एक बेटा है। वह पति की खोज में पिछले कई दिनों से दर-दर भटक रही थीं।
पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है, जो घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों से पूछताछ और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
फुगाना थाना पुलिस का कहना है कि यह मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।