मुजफ्फरनगर। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को टापू जैसा बना दिया। मुख्य मार्गों से लेकर मोहल्लों तक पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज बारिश और आंधी से पावर कॉरपोरेशन को भी बड़ा नुकसान हुआ है। करीब 15 से अधिक जगह बिजली के खंभे गिर गए, जबकि 40 से ज्यादा स्थानों पर तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट आने से 80 से अधिक फीडरों से दिनभर बिजली गुल रही।

सुबह पांच बजे शुरू हुई बरसात थोड़ी देर थमी, लेकिन सात बजे के बाद झमाझम बारिश लगातार होती रही। शिव चौक, तुलसी पार्क, घास मंडी, पान मंडी, अंसारी रोड, मिमलाना रोड, न्याजूपुरा, मल्हूपुरा, रामपुरी, शाहबुद्दीनपुर रोड, एकता कालोनी और नई मंडी जैसे इलाकों में पानी भरने से आवागमन बाधित रहा।

तेज हवा और बारिश से बिजली व्यवस्था सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। जानसठ में नौ, पुरकाजी और सर्कुलर रोड पर दो-दो, बेहड़ी में दो खंभे समेत कई जगह पोल धराशायी हो गए। पेड़ गिरने से भी तार और पोल क्षतिग्रस्त हुए। मिमलाना रोड, शामली रोड, नुमाइश कैंप, मंडी समिति, गांधी कालोनी, रोहाना, जानसठ रोड, पचेंडा, बधाईकलां, रुड़की रोड, टाउन हॉल रोड, महावीर चौक और भोपा रोड सहित 80 से ज्यादा फीडरों से बिजली आपूर्ति ठप रही।

बारिश थमने के बाद बिजली विभाग की टीमें फॉल्ट ठीक करने में जुटीं, लेकिन देर शाम तक पूरे जनपद की सप्लाई सामान्य नहीं हो पाई थी। अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि आपूर्ति बहाल करने के लिए लगातार काम चल रहा है।