मुज़फ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के गांव अंती में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में छिपे बदमाशों ने एक किसान को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए मौके पर हंगामा किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

घटना सुबह उस समय हुई जब 50 वर्षीय किसान संजय पुत्र चतर सिंह अपने खेत में चल रहे ईख की बंधाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। खेत में मौजूद श्रमिकों ने संजय को चार संदिग्ध लोगों के छिपे होने की सूचना दी थी। संजय जब नलकूप से खेत की ओर गए और आवाज लगाई, तो घात लगाए बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनकी जांघ में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल किसान को तुरंत बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के चलते रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली। पुलिस ने क्षेत्र में सघन कांबिंग अभियान चलाया, हालांकि देर शाम तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं।

पुलिस पर लापरवाही और दबाव बनाने के आरोप
मृतक के पुत्र मनीष और प्रिंस ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस देर से मौके पर पहुंची। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब ग्रामीणों ने गोलीकांड पर सवाल उठाए, तो पुलिसकर्मियों ने उल्टा उन्हें धमकाने की कोशिश की और घटना को अफवाह बताने की बात कही।

60 बीघा भूमि के स्वामी थे संजय
मृतक संजय अपने परिवार के साथ खेती-किसानी करते थे। उनके पास लगभग 60 बीघा कृषि भूमि थी। उनके दो बेटे—मनीष और प्रिंस—तथा तीन बेटियां—शैली, स्वीटी और मनीषी हैं। परिवार के एक बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी है।

पुलिस ने जल्द खुलासा करने का दिया आश्वासन
थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।