मुजफ्फरनगर। नगर पालिका मेरठ रोड के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाने जा रही है। डीएम आवास के सामने लैंडस्कैपिंग का काम कराया जाएगा, जिससे न केवल इलाके की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि स्वच्छता का संदेश भी लोगों तक पहुंचेगा।

नगर पालिका ने इस परियोजना के लिए 10 लाख रुपये का बजट मंजूर किया है। शहर में साफ-सफाई और सुंदरता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है। नगर निगम ने मेरठ रोड पर डीएम आवास के सामने स्थित पुराने कूड़ा डलाव घर को भी समाप्त कर दिया है।

इसके अलावा, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) की ओर से सुजड़ू चुंगी तक ग्रीन पाथवे का निर्माण किया जा रहा है। नगर पालिका की कार्यकारी अधिकारी (ईओ) डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि मेरठ रोड के सुंदरीकरण और लैंडस्कैपिंग पर 10 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे और इस पहल के माध्यम से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी।