छपार (मुज़फ्फरनगर)। टोलकर्मी अरविंद पांडेय हत्याकांड के विरोध में छपार टोल प्लाज़ा पर जारी धरना गुरुवार को 11वें दिन भी शांतिपूर्वक चलता रहा। धरना दे रहे कर्मचारियों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने स्पष्ट किया कि 3 अक्टूबर को किसी भी तरह की पंचायत का आयोजन नहीं किया जाएगा।
गुरुवार को धरना स्थल पर पहुंचे बबलू प्रधान ताजपुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में 3 अक्टूबर को टोल पर पंचायत करने की बात कही गई है, लेकिन न तो उन्होंने और न ही धरना दे रहे किसी भी प्रतिनिधि ने ऐसी कोई घोषणा की है। उन्होंने कहा कि टोल पर किसी भी तरह की पंचायत या अव्यवस्था फैलाने की ज़िम्मेदारी उनकी नहीं होगी।
धरना दे रहे लोगों ने दोहराया कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण है और जब तक टोलकर्मियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता और अरविंद पांडेय हत्याकांड की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा।
इस दौरान यह भी तय किया गया कि आगामी 5 अक्टूबर को टोल परिसर में अरविंद पांडेय की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। धरना स्थल पर वंशराज चौहान, बहादुर रेत्तानगला, जयवीर सिंह, मोनू कुमार, प्रमोद कुमार, शशि गुर्जर और सोनू कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।