भोपा। निरगाजनी झाल के पास गंगनहर में कूदे युवक की तलाश सोमवार को भी जारी रही। रविवार शाम अचानक नहर में छलांग लगाने वाले युवक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

पुलिस के अनुसार, छपार थाना क्षेत्र के गांव तेजलहेड़ा निवासी 24 वर्षीय शिवा पुत्र वीरसिंह ने रविवार को भोपा क्षेत्र स्थित निरगाजनी झाल पर पहुंचकर गंगनहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तेज धारा के कारण शिवा का पता नहीं चल पाया।

सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया। क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी और थाना प्रभारी जसवीर सिंह के निर्देशन में 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ की बाढ़ राहत टीम ने मोटरबोट की मदद से नहर में कई किलोमीटर तक खोजबीन की। टीम में हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह के साथ प्रदीप कुमार, सुमित कुमार, वासु चौधरी, दीपांशु चौधरी और मनजीत कुमार शामिल रहे।

उधर, शिवा के लापता होने के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पिता वीरसिंह, पत्नी जयदेवी, तीन वर्षीय बेटी अनन्या और भाई धनराज व रामशरण का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के अनुसार, शिवा की शादी चार साल पहले हरिद्वार के भिक्कनपुर गांव में हुई थी।

फिलहाल, युवक के नहर में कूदने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।