मुजफ्फरनगर में वाहन चोरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के स्वरूप स्कवायर का है, जहां एक चोर ने महज 7 सेकेंड में रॉयल एनफील्ड बुलेट का लॉक तोड़कर उसे उड़ा लिया। ये पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बुलेट के मालिक ने इस घटना के बाद थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई से खरीदी गई बुलेट को चोर ने पलभर में गायब कर दिया। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है, जिसमें चोर का चेहरा और उसकी हरकत साफ दिख रही है।