मुज़फ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति की बैठक रविवार को संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल के कुंदनपुरा स्थित प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों के साथ हो रहे कथित जीएसटी उत्पीड़न को लेकर चिंता जताई गई।

संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल और समिति अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बैठक में बताया कि हाल ही में जीएसटी विभाग के एक अधिकारी द्वारा नगर के एक उद्यमी से ₹50 लाख की रिश्वत मांगे जाने की गंभीर शिकायत सामने आई थी। इस मामले में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री व स्थानीय विधायक कपिल देव अग्रवाल द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराई गई, जिसके लिए समिति ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।

बैठक में सरदार बलविंदर सिंह, राकेश त्यागी, सुनील तायल, शलभ गुप्ता, पवन वर्मा, विशाल जैन, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया।