मुजफ्फरनगर। नौ महीने पहले घर में रखे 19.50 लाख रुपये चोरी होने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नगर कोतवाली में एसएसपी के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गई है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के लद्दावाला निवासी शाहनवाज ने बताया कि उनके पुत्र शाहबाज की शादी सहारनपुर के देवबंद के मुहल्ला अबुलमाली की इफरा पुत्री आमिर से हुई थी। 12 दिसंबर 2024 को उनके ससुर मोहम्मद जकी का निधन हुआ। वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल में थे, जबकि उनके घर पर पुत्रवधू इफरा और उसका परिवार मौजूद था।

शाहनवाज ने आरोप लगाया कि 13 दिसंबर 2024 को इफरा ने अपनी मां हसरत और भाई हिम्माद की मदद से अलमारी तोड़कर 19.50 लाख रुपये चोरी कर लिए। चोरी के रुपये में 5.50 लाख रुपये उनके पिता के थे और 14 लाख रुपये उन्होंने मकान बनाने के लिए रखे थे। हिम्माद और हसरत चोरी के पैसे से भरा बैग लेकर मोटरसाइकिल से जाते हुए सीसीटीवी में भी कैद हुए।

पीड़ित ने बताया कि पहले उन्होंने परिवार में ही मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन इफरा के स्वजन ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने नगर कोतवाली में तहरीर दी।

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने पुष्टि की कि एसएसपी के आदेश पर इफरा, उसकी मां हसरत और भाई हिम्माद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।