मुजफ्फरनगर में दहेज उत्पीड़न से तंग आकर नवविवाहिता ससुराल के बाहर परिजनों के साथ टेंट लगाकर धरने पर बैठ गयी। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसे घर से बाहर निकालकर दरवाजे बंद कर लिए हैं। पुलिस के समझाने के बावजूद विवाहिता मानने को तैयार नहीं है। उसने इस संबंध में थाने पर तहरीर नहीं दी है।
बुढ़ाना के भटवाडा दक्षिणी मोहल्ला निवासी शालिनी सिंघल ने बताया कि गत 12 फरवरी 2025 को उसकी शादी एटूजेड रोड पर हुई थी। आरोप है कि 15 फरवरी को दोनों हनीमून ट्रिप पर सिंगापुर गए थे। हनीमून ट्रिप के दौरान पति प्रणव सिंघल निवासी ए टू जेड कालोनी निवासी ने उसे जूस में मिलाकर शराब पिलाई और दहेज में 50 लाख की मांग की। वहां से लौटने के बाद छह मार्च को ससुरालियों ने होली पर्व पर उसे मायके में भेज दिया था। पति 26 मार्च को उसे मायके में लेने पहुंचा और 50 लाख रुपये दहेज की मांग की। पिता के असमर्थता जताने पर पति उसे मायके में ही छोड़कर आ गया।
पीड़िता रविवार को परिजनों को बिना बताए ससुराल में आयी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला। देर शाम तक दरवाजा नहीं खोला गया तो वह ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गयी। रात्रि में जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी आ गए और टेंट लगाकर बेटी के साथ ससुराल के बाहर बैठ गए। ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस मौके पर बुला लिया। आरोप है कि मदद करने के बजाए पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।