मुज़फ्फरनगर। ककरौली और कमहेड़ा गांव में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी, जिसमें दावा किया गया कि दो बाइक सवार युवक गांव से एक बच्चे का अपहरण कर ले गए हैं। वायरल होते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम दोनों गांवों में मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। प्राथमिक जांच में यह मामला पूरी तरह से झूठा निकला। किसी भी बच्चे के लापता होने या अपहरण की पुष्टि नहीं हुई।
थाना ककरौली प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि अपहरण की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई, लेकिन जांच के दौरान ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया। यह अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से फैली थी।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि के किसी भी तरह की सूचना सोशल मीडिया पर साझा न करें। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।