मुजफ्फरनगर (ककरौली)। पशु चोरी के एक मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक भैंस, एक कटिया, 48 हजार रुपये नकद और एक छोटा हाथी वाहन जब्त किया है। यह कार्रवाई थाना ककरौली पुलिस द्वारा बीती रात चेकिंग के दौरान की गई।
एसपी देहात आदित्य बंसल के अनुसार, 31 जुलाई की रात गांव भुवापुर निवासी सतेंद्र के मकान से दो भैंस और दो कटिया चोरी हो गई थीं। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान थाना प्रभारी जोगेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ नया गांव मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी वाहन को रोका, जिसमें तीन संदिग्ध युवक सवार थे।
पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार की। पकड़े गए आरोपियों में पिंकु निवासी सदरपुर थाना बहसूमा (मेरठ), राहुल और नितिन उर्फ काला निवासी बिहारगढ़ थाना भोपा शामिल हैं। इनके पास से चोरी की एक भैंस, एक कटिया, 48 हजार रुपये नकद और छोटा हाथी वाहन बरामद किया गया है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।