मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी पुलिस ने गंगा स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं पर हुए हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में तीन लोगों को गोली लगी थी, जबकि एक व्यक्ति मारपीट में घायल हुआ था।
घटना 5 नवंबर की है, जब शुक्रताल मेले से लौट रहे उत्तराखंड के बूढ़पुर जट और मोहम्मदपुर गांव के श्रद्धालुओं के बीच ट्रॉली की साइड को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामूली विवाद बढ़ते-बढ़ते कम्हैड़ा पुल तक पहुंच गया, जहां दोनों पक्षों में दोबारा भिड़ंत हुई। इसी दौरान बूढ़पुर जट गांव के कुछ युवकों ने अवैध हथियारों से फायरिंग कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुरकाजी पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल भिजवाया और मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने लगातार प्रयासों के बाद गुरुवार को इस मामले में सफलता पाई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बूढ़पुर बॉर्डर से पहले नहर पटरी स्थित शराब ठेके के पास से तीनों आरोपी हर्षित, विकास और राहुल को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और इस वारदात में शामिल फरार अन्य लोगों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।