मुजफ्फरनगर। कोतवाली पुलिस ने महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले हरियाणा के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से फर्जी कंपनी के कागजात, नकली पहचान पत्र, स्टांप पैड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
पीड़ित महिलाओं में मधु, प्रभा, आशा, सुनिता, प्रतिभा, उमा, पिंकी सहित कई अन्य महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर पचास हजार रुपये तक का लोन दिलाने का झांसा दिया और इसके एवज में दो-दो हजार रुपये जमा करवाए। इसके बाद लोन नहीं मिला और आरोपियों ने संपर्क भी बंद कर दिया।
कोतवाल दिनेश कुमार बघेल ने बताया कि इस मामले में गांव फहीमपुर निवासी बीना पत्नी रामअवतार ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार रात शाहपुर रोड के पास आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल (बबुरा, मिर्जापुर), विक्रम सिंह (रादौर, यमुनानगर) और साजन खान (बेड़ी खजूरी, यमुनानगर) शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 फर्जी आरटीडी कार्ड, कई फर्जी बैंक मोहरें, नकली सिम कार्ड, 31 एसएमसीसी कंपनी के फर्जी आरटीडी कार्ड, तीन बाइकें और 4270 रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपियों ने ग्रामीण महिलाओं को फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी की थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।