मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी पुलिस ने निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी में निवेश पर डेढ़ साल में ढाई गुना मुनाफा देने का झांसा देकर आरोपियों ने लगभग पांच हजार लोगों से 123 करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपियों से चार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और सामान बरामद किया है और उनके हरिद्वार स्थित दफ्तर को सील कर दिया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी अमित कुमार गौतम, निवासी खेड़की (पुरकाजी), ने अपनी पत्नी वंदना के साथ “सेनेमी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड” नाम से कंपनी बनाई थी। अमित पहले एक निजी कंपनी में कार्यरत था। नौकरी छोड़ने के बाद उसने निवेश पर मोटा मुनाफा देने का लालच देकर लोगों से रुपये जमा कराए। धीरे-धीरे उसने करीब पांच हजार निवेशकों की एक चेन बना ली।
पुलिस जांच में सामने आया कि अमित ने अपने दो साथियों डॉ. शादाब (निवासी झोझगान) और सरफराज के साथ मिलकर यह जालसाजी की। फर्म के खाते में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है। आरोपी अमित पर सिविल लाइन और पुरकाजी थानों में तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सौ से अधिक पीड़ितों ने उसके खिलाफ शिकायतें दी हैं।
पुलिस पूछताछ में अमित ने बताया कि निवेशकों से विश्वास हासिल करने के लिए फर्म की ओर से एग्रीमेंट साइन करवाए जाते थे, और अन्य लोगों को जोड़ने पर अतिरिक्त कमीशन देने का लालच दिया जाता था। फर्म के नाम पर “सेनेमी मार्ट” बनाकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू सामान भी बेचा गया, ताकि कारोबार को असली दिखाया जा सके।
विश्वास बनाए रखने के लिए शुरुआती दौर में कुछ लोगों को रकम वापस की गई, लेकिन रकम बढ़ने के बाद कंपनी ने अपने ऑफिस, वेयरहाउस और मार्ट बंद कर दिए। पुलिस ने हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित वेयरहाउस और आरोपी सरफराज के घर से सेनेमी ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, फर्नीचर, एक लग्जरी कार और ऑफिस सामग्री बरामद की है। साथ ही, आरोपियों द्वारा खरीदी गई संपत्तियों का ब्योरा भी खंगाला जा रहा है।
प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सदर रवि शंकर मिश्रा और थाना प्रभारी जयवीर भाटी भी मौजूद रहे।