मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन गोतस्कर गिरफ्तार किए हैं। तीनों गोतस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। गिरफ्तार गोतस्करों से पुलिस ने तीन तमंच, गोमांस व गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया है। तीनों पर कई अपराधिक मामले दर्ज है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि रविवार देर रात शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी अपनी टीम के साथ कसरेवा- कल्याणपुर रास्ते पर चैकिंग कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में गोस्तर गोकशी कर रहे है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में गोतस्कर मुनफेद निवासी गांव कसरेवा, गुलबहार निवासी गांव दभेडी थाना बुढाना व अफजाल निवासी गांव अटेरना थाना बुढाना पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार गोतस्कर से तीन तमंचे, गोकशी के उपकरण व गोमांस बरामद किया है। घायल गोस्तरों पर जनपद के विभिन्न थानों पर गोकशी व अन्य अपराधिक मामले दर्ज है।