मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष शाहनवाज लालू और पालिका ईओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में पालिका के सभासदों के बीच तीन प्रमुख प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में पिछली बोर्ड बैठक के प्रस्तावों की समीक्षा की गई। साथ ही छड़ियान मेले के लिए छोड़े गए ठेके और मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।
तीनों प्रस्तावों पर दो सभासदों ने विरोध जताया, जबकि शेष सभासदों ने सर्वसम्मति से प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।