मुजफ्फरनगर/मीरापुर। जनपद में शुक्रवार देर रात और शनिवार को हुए सड़क व रेल हादसों में तीन युवकों की जान चली गई। अचानक हुई इन घटनाओं से परिजनों में मातम छा गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खांजापुर बुढ़ाना मोड़ निवासी होमगार्ड मनोज का 25 वर्षीय बेटा विनय रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जीआरपी ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि विनय रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था और शुक्रवार रात घर आया था।
दूसरी घटना में, बामनहेड़ी पुल पर बाइक सवार एक अज्ञात युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
वहीं, मीरापुर क्षेत्र के गांव भुम्मा निवासी सचिन, जो परिवार सहित मेरठ के शास्त्रीनगर में रह रहा था, शनिवार सुबह बाइक से अपने खेतों की ओर जा रहा था। इंचौली के पास अचानक सड़क पर आए एक जानवर को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक फिसल गई और डिवाइडर से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इन हादसों से मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।