मुजफ्फरनगर। ब्रोकन चावल की आपूर्ति का भरोसा दिलाकर एक व्यापारी से 27 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी की ओर से अदालत में गुहार लगाने के बाद पुलिस ने नई मंडी कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना भौराकला क्षेत्र के गांव मुंडभर निवासी कारोबारी अरविंद कुमार का दफ्तर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर स्थित है। उन्होंने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जनपद के थाना चौरई अंतर्गत सर्रा जुरई निवासी ज्योति साहू व उसके पति आशीष साहू, जो बालाजी ट्रेडर्स के संचालक हैं, से ब्रोकन चावल की खरीद को लेकर संपर्क किया था।
आरोप है कि आशीष साहू ने अरविंद कुमार से फोन पर एडवांस भुगतान की मांग की और व्हाट्सएप के माध्यम से 418.35 क्विंटल तथा 403.40 क्विंटल चावल के बिल, साथ ही माल लाने वाले ट्रक की संख्या भी भेजी। आरोपियों की बातों पर विश्वास करते हुए व्यापारी ने 2 फरवरी 2024 को क्रमशः 17 लाख और 10 लाख रुपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
भुगतान के बावजूद चावल की आपूर्ति नहीं की गई और पीड़ित द्वारा संपर्क करने पर भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। थक-हारकर व्यापारी ने न्यायालय की शरण ली, जिसके निर्देश पर नई मंडी कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।