मुजफ्फरनगर: मंगलवार शाम दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। शेरनगर के इरशाद अपने गांव जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में इरशाद मौके पर ही घायल होकर दम तोड़ दिया।
हादसे की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। मृतक के परिजनों ने गुस्से में हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम हटवाया, लेकिन इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पुलिस ने बताया कि परिजन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दे पाए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।