मुजफ्फरनगर। मेरठ-करनाल मार्ग पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक के परिजन बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के शव को अस्पताल से अपने साथ लेकर चले गए। इसी मार्ग पर मिडकाली बस स्टैंड के पास एक अन्य घटना में एक वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला पछाला निवासी 27 वर्षीय अहसान अल्वी पुत्र इस्राइल अपनी बाइक से मेरठ की ओर जा रहा था। जैसे ही वह नगवा भट्टे के समीप पहुंचा, किसी वाहन की टक्कर से वह सड़क पर लहूलुहान अवस्था में गिर गया। राहगीरों ने मौके पर पड़े घायल युवक को देखकर तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी।
परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव को लेकर घर चले गए।
वहीं, मिडकाली बस स्टैंड के निकट एक अन्य हादसे में एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।