शुकतीर्थ। भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 14 जुलाई (सोमवार) को श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

आश्रम ट्रस्टी ओमदत्त देव के अनुसार, यह कार्यक्रम प्रातः 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक श्री डोंगरे भागवत भवन में आयोजित होगा। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज के सान्निध्य में मुख्यमंत्री स्वामी कल्याणदेव जी के समाधि मंदिर में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे, रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति में भाग लेंगे तथा श्री अक्षयवट और शुकदेव मंदिर में पूजन करेंगे।

संत, मंत्री और श्रद्धालु होंगे शामिल

इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व डीजीपी केपी सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जसवंत सैनी, विधायक मिथलेश पाल, एमएलसी वंदना वर्मा, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री एमएल रंगा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और संत-महात्मा, समाजसेवी, शिक्षाविद व श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।

दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम और प्रशासनिक तैयारी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हेलीकॉप्टर सुबह 10:55 पर श्री शुकदेव आश्रम स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। वे लगभग एक घंटे 50 मिनट तक आश्रम में रहेंगे। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सीओ डॉ. रवि शंकर, एडीएम संजय कुमार और एसडीएम जैनेंद्र कुमार ने पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पार्किंग आश्रम परिसर से बाहर रखी जाएगी और सभागार में प्रवेश सुरक्षा जांच के बाद ही संभव होगा।