जानसठ। सालारपुर निवासी महताब द्वारा अज्ञात बदमाशों पर फायरिंग का झूठा आरोप लगाकर दर्ज कराए गए मुकदमे का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। जांच में मामला फर्जी निकला, जिसके बाद पुलिस ने महताब और उसके भांजे वसीम को गिरफ्तार कर लिया।

सीओ यतेन्द्र नागर ने बताया कि घटना की जांच सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर की गई। शनिवार को दोनों आरोपियों को सालारपुर मार्ग स्थित रजबहे के पास से दबोचा गया। तलाशी के दौरान तमंचा और कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ में महताब ने खुलासा किया कि उसने अपनी एक बीघा जमीन का इकरारनामा मीरापुर निवासी आसिफ के नाम किया था और पूरी रकम भी ले ली थी। बाद में जब आसिफ पैसे वापस मांगने लगा तो महताब ने उसे फंसाने के लिए योजना बनाई। इसके तहत वसीम तमंचा लाया और महताब के पैरों में गोली मार दी, ताकि यह हमला असली लगे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।